इस तरह ब्लॉक करें अनचाहे वाई-फाई यूज़र्स को - a2zfact | all facts

इस तरह ब्लॉक करें अनचाहे वाई-फाई यूज़र्स को


स्लो इंटरनेट से आजकल हर व्यक्ति परेशान रहता है | यहाँ तक कि जो लोग ब्रॉडबैंड एवं वाई-फाई यह सोचकर लगवाते हैं कि हमें अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी वे भी इस समस्या से पीछा नहीं छुड़ा पाते | हम हमेशा यह तय नहीं कर पाते कि हमारा सर्विस प्रोवाइडर हमें लो स्पीड दे रहा है या हमारे राऊटर में कोई समस्या है ? या फिर किसी ने हमारा पासवर्ड हैक कर लिया है ?

तो हम आपको ये बता दे कि आजकल कई ऐसे एप्स एवं सॉफ्टवेयर्स आने लगे हैं जिनकी सहायता से कोई भी आपका पासवर्ड चुराकर आपके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है और आपको इस बात की भनक तक नहीं लगेगी | अब हम आपको ऐसा तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप वाई-फाई राऊटर द्वारा उनके डिवाइसेस को ब्लॉक कर सकते हैं |

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन को अपने वाई-फाई से कनेक्ट कर लीजिये | उसके बाद अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से 'फिंग' एप डाउनलोड करिये | यह एप गूगल एंड्राइड मार्केट एवं एप्पल के एप स्टोर दोनों में ही उपलब्ध मिलेगा | डाउनलोड करने के बाद इस एप को इंस्टॉल कर लीजिये |

जब आप इस एप को खोलेंगे तो आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी का एक ऑप्शन दिखेगा | वहां एक रिफ्रेश का भी ऑप्शन रहेगा | जिसे टच करने पर आपको अपने वाई-फाई राऊटर से कनेक्टेड सारी डिवाइसेस की लिस्ट दिखने लगेगी और उसमें आपको यह भी पता चलेगा कि  कौन सा डिवाइस मोबाइल है और कौन सा लैपटॉप | इस एप की मदद से आप वेबसाइट एवं नेटवर्क की मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं |

अब जब आपने तय कर लिया कि आपको किस डिवाइस को ब्लॉक करना है उस लिस्ट में दिख रहे डिवाइस के सामने के एड्रेस जिसे मैक एड्रेस कहते हैं अपने डिवाइस में कॉपी कर लीजिये | अब अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अपने वाई-फाई राऊटर से कनेक्ट कर लीजिये |

उसके बाद किसी भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम को खोलें उसमें अपने वाई-फाई राऊटर के पीछे लिखे आईपी एड्रेस को ऊपर दिए हुए यूआरएल में टाइप कीजिये | उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी लॉगिन आईडी एवं अपना पासवर्ड टाइप करना पड़ेगा |

आपको एक नया टैब खुलता दिखेगा जिसमें ऊपर की ओर एक 'एडवांस्ड सिक्योरिटी' का ऑप्शन का बटन दिखेगा | उसमें क्लिक कीजिये आपको एक 'सिक्योरिटी' ऑप्शन दिखेगा जिसके अंदर आपको 'मैक फ़िल्टरिंग' का ऑप्शन मिलेगा |

इस 'मैक फ़िल्टरिंग' में क्लिक करने पर आपको 'एड डिवाइस' का ऑप्शन मिलेगा | अब आपने जिस डिवाइस को ब्लॉक करने का निश्चय किया है उस डिवाइस का मैक एड्रेस वहां पर लिख दीजिये | इसके बाद एप्लाई की बटन पर क्लिक कर दीजिये और सेव के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये | अंत में राऊटर को रि-स्टार्ट कर दीजिये और जब राऊटर दुबारा खुलेगा वह डिवाइस ब्लॉक हो चुकी होगी |