तो इस तरह तोडा जाता है फ़ोन का पैटर्न लॉक - a2zfact | all facts

तो इस तरह तोडा जाता है फ़ोन का पैटर्न लॉक


आज कल की इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्मार्टफोन से अत्यधिक लगाव रहता है । इसी कारणवश कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन को अपने आप से अलग नहीं होने देता । प्रत्येक व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में अपनी निजी और प्रोफेशनल ज़िन्दगी से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी जानकारी रखता है और इन जानकारियों को छुपाने के लिए वह अपने फ़ोन में सिक्योरिटी लॉक लगाता है । लॉक कई तरह के हो सकते हैं जैसे नंबर लॉक, वॉयस लॉक इत्यादि ।

इन्हीं लॉक में से एक होता है पैटर्न लॉक । अक्सर लोगो के साथ यह समस्या आती है कि वे कभी-कभी इतने जटिल पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते हैं कि वे उस पैटर्न लॉक को याद नहीं रख पाते और इस लॉक को तोड़ने के लिए वे या तो किसी सर्विस सेंटर या किसी नजदीकी मोबाइल एक्सपर्ट के पास जाते हैं । इसीलिये आज हम आप सबको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आप अपने मोबाइल के पैटर्न लॉक को बिना किसी की सहायता से कुछ ही मिनटों में अनलॉक कर पाएंगे ।

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करें ।
स्विच ऑफ करने के बाद अपने मोबाइल की पॉवर बटन, अपर वॉल्यूम बटन और होम बटन तीनो को एक साथ दबाएं ।
ऐसा करने  पर आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर पांच ऑप्शन दिखाई देंगे जो क्रमशः इस प्रकार हैं -
1. रिबूट डाटा (Reboot Data)
2. वाइप डाटा / फैक्ट्री रिसेट (Wipe Data / Factory Reset)
3. इनस्टॉल अपडेट (Install Update)
4. पॉवर डाउन (Power Down)
5. एडवांस्ड ऑपशन्स (Advanced Options)

आपको इनमें से दूसरे नंबर के ऑप्शन अर्थात वाइप डाटा / फैक्ट्री रिसेट (Wipe Data / Factory Reset) को सलेक्ट करना है ।
ऐसा करने पर आपको यस (Yes) अथवा नो (No) का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इनमें से यस (Yes) सलेक्ट करना है लेकिन इस प्रक्रिया को करने से पहले ये याद रखें कि इस प्रोसेस को परफॉर्म करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा , कांटेक्ट इत्यादि डिलीट हो जायेगा इसलिए इस प्रोसेस को करने से पहले एक बार अच्छी तरह से विचार कर लें ।

यस (Yes) सलेक्ट करने पर आपका मोबाइल रिबूट होगा जिसमें कुछ समय लग सकता है इसलिए चिंता ना करें और जब आप दुबारा मोबाइल रिस्टार्ट करेंगे तब तक आपका मोबाइल अनलॉक हो चुका होगा ।