जब भी हम
सोते हैं तब
हमे कई तरह
के सपने आते
हैं और इन
सपनों में हम
कई तरह की
हरकतें या कोई
न कोई काम
करते रहते हैं
| इनमे कुछ सपने
अच्छे, कुछ गंदे
और कुछ तो
बहुत डरावने रहते
हैं लेकिन क्या
आपने कभी ये
सोचा है कि
इन सपनों का
कोई मतलब भी
होता है | यदि
आपको लगता हैं
नहीं तो आप
गलत हैं क्योंकि
आपके देखे गए
लगभग हर सपने
का आपकी निजी
ज़िन्दगी से कोई
न कोई मतलब
जरूर होता है
| आज हम आपको
उन देखे गए
सपनों का राज
बताएँगे |
यदि आप यह
देखते हैं कि
आप सपने में
किसी की हत्या
कर रहे हैं
तो इस सपने
का मतलब है
कि आप अपने
अंदर की किसी
बुराई को ख़त्म
करना चाहते हैं
| अर्थात आपके अंदर
एक खास तरह
का अवगुण है
जिसे आप नष्ट
करना चाहते हैं
|
यदि सपने में
आपको कोई दौड़ा
रहा है यानि
कि आपका पीछा
कर रहा है
तो समझ जाइये
कि आप अपने
अंदर छुपी किसी
चिंता या डर
से पीछा छुड़ाना
चाहते हैं | यह
एक बहुत ही
आम सपना है
जो बहुत लोगों
को आता है
| इस सपने का
अर्थ अपने अंदर
या बाहर के
आशंका या डर
से छुटकारा पाना
है |
सपने में कई
तरह के सांपो
का नज़र आना
पूर्व ज़िन्दगी में
आपके द्वारा किये
गए किसी गलत
कार्य के प्रति
आपके शर्म अर्थात
अपराधबोध को दर्शाता
है | इस सपने
को इस तरह
से भी समझा
जा सकता है
कि जिस तरह
सांप अपनी धारण
की हुई केंचुली
का त्याग कर
देता है उसी
प्रकार आपके द्वारा
किये गए गलत
कामों के प्रति
आपके मन में
शर्म एवं ग्लानिभाव
उत्पन्न हुआ है
|
बहुत से लोगों
को इस तरह
के भी स्वप्न
आते हैं कि
वे किसी सार्वजनिक
स्थल पर अर्धनग्न
या पूर्ण रूप
से नग्न खड़े
हैं और उनके
पास अपने शरीर
को ढंकने के
लिए कोई भी
कपडा उनके पास
नहीं है | इस
सपने का अर्थ
यह है कि
आपने अपने अंतर्मन
में कोई गहरा
रहस्य छुपा रखा
है और आपको
लगता है कि
अगर यह रहस्य
किसी व्यक्ति विशेष
के सामने खुल
गया तो आप
बर्बाद हो जायेंगे
| अर्थात आपके द्वारा
छिपाए गए राज
को आप किसी
को बताने से
डरते हैं |
बहुत से लोग
अपने सपनों में
अपने घरवालों या
रिश्तेदारों की मृत्यु
को देखते हैं
| यह घबराने वाली
बात नहीं है
असल में ऐसा
कहा जाता है
कि अगर आपने
किसी अपने की
मृत्यु देखी है
तो उसकी उम्र
और बढ़ जाती
है परन्तु मूलतः
इस स्वप्न का
अर्थ आपकी ज़िन्दगी
में होने वाले
भावनात्मक क्रन्तिकारी बदलावों से
है | अर्थात आपको
किसी व्यक्ति या
वस्तु विशेष के
लिए अपनी ज़िन्दगी
में एक खास
स्थान बनाना है
|
अक्सर यह भी
देखा जाता है
कि लोग अपने
आप को किसी
परीक्षा हाल में
बैठा हुआ पाते
हैं और कभी-कभी यह
भी देख लेते
हैं कि वे
परीक्षा में पेन
या कॉपी लाना
भूल गए या
वे ढंग से
लिख नहीं पा
रहे हैं | इस
सपनों का अर्थ
यह होता है
कि आप यह
सोच रहे कि
कोई व्यक्ति विशेष
आपके बारे में
क्या और कैसा
सोचता है | साथ
ही यह भी
कि आप अपने
द्वारा किये गए
प्रयत्नों से संतुष्ट
नहीं हैं और
बहुत ही डरे
हुए हैं |
यदि आप अपने
सपने में चमगादड़,
भूत, प्रेत और
पिशाच देखते हैं
तो इसका मतलब
है कि यह
समय आपके बदलने
का है | अर्थात
आपने कोई गहरी
बात छुपा रखी
है | एक अर्थ
यह भी हो
सकता है कि
आपको कोई प्रताड़ित
कर रहा है
या धमका रहा
है और साथ
ही में अब
आप अपनी ज़िन्दगी
में परिवर्तन चाहते
हैं |
बहुत से लोगों
को सपने में
यह भी दिखाई
देता है कि
वो तेज़ी से
दौड़ने या चलने
की कोशिश कर
रहे हैं लेकिन
एक कदम भी
आगे नहीं बढ़
पा रहे हैं
या फिर आप
चल तो रहे
हैं लेकिन आप
किसी मंज़िल तक
नहीं पहुँच पा
रहे हैं | इस
स्वप्न का मतलब
यह है कि
आप एक ही
समय में बहुत
सारे कामों को
पूरा करना चाहते
हैं पर कर
नहीं पा रहे
और समय को
कैसे बचाये इस
बात का कोई
उपाय ढूँढने में
भी असफल रहे
हैं |