इस नाई के अरबपति बनने की कहानी सुनकर दंग रह जायेंगे आप - a2zfact | all facts

इस नाई के अरबपति बनने की कहानी सुनकर दंग रह जायेंगे आप

a2zfact|allfacts is naai ke arabpati banne ki kahani sunkar dang reh jayenge aap

क्या आप विश्वास करेंगे कि कोई व्यक्ति जो रोल्स रॉयल्स जैसी बेहद महंगी गाड़ी से निकलता है और सीधे एक सैलून में घुसकर बाल काटने लगता है और इस बाल काटने का चार्ज सिर्फ 100 रुपये लेता है ? नहीं, ना लेकिन यह बात पूरे 100% सच है | आइये हम आपको मिलते हैं एक ऐसी शख्शियत से जिन्होंने अरबपति बनने के बावजूद अपने सबसे पहले और पसंदीदा पेशे को आज तक नहीं छोड़ा |

मिलिए जी.रमेश बाबू से जिनकी हेयर सैलून की दुकान बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बेहद पास ही है | जब आप उन्हें रोल्स रॉयल्स से उतरते देखेंगे तब आपको उनमें एक बहुत बड़े रईस की छवि नजर आएगी पर जब आप उनसे मिलेंगे तब आपको एहसास होगा कि कोई व्यक्ति अपने पैसे से नही बल्कि अपने व्यवहार से अमीर होता है | जब उनसे उनके सामान्य व्यक्ति से एक अरबपति तक बनने के सफर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इसका जवाब कुछ इस तरह दिया |

"मेरे परिवार कि आय का मुख्य साधन हमारा सैलून था | पिताजी सैलून में ही काम किया करते थे लेकिन जब पिताजी का निधन हुआ उस समय मैं सिर्फ 7 साल का था | मेरा हमेशा से ही सपना था कि मैं अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छी कार खरीदूँ |"

इसके बाद उन्होंने अपने सैलून में ही मेहनत चालू रखी और कई सालों की मेहनत के बाद सन 1993 में उन्होंने एक मारुति वैन खरीदी और सन 1994 से उन्होंने कार को किराये से देने का व्यवसाय चालू किया | धीरे-धीरे यह व्यवसाय बढ़ता ही गया और आज उनकी किराये से कार देने वाली खुद की एक कम्पनी है जिसमें लगभग 200 कारें शामिल हैं | इसके अतिरिक्त उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ जैसी नामचीन कंपनियों की कारें भी मौजूद हैं | जिस रोल्स रॉयल्स कंपनी की कार से वो अपने सैलून में आते हैं उस कार की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है |

उनकी कारों का न्यूनतम किराया 10,000 /- रुपये और अधिकतम किराया 50,000 /- रुपये है | उनकी दुकान में बाल कटवाने के लिए शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारे एवं कई राजनीतिज्ञ भी आते हैं | इतना पैसा और सफलता होने के बावजूद भी जब उनसे पूछा जाता है कि वो आज भी बाल काटने का काम क्यों करते हैं ? जवाब में उनका सिर्फ इतना ही कहना है कि उन्हें अपने इस पारिवारिक काम से बेहद प्यार है और वे हमेशा ये काम करते रहेंगे |