बिना पासवर्ड के भी खुल सकता है आपका फेसबुक एकाउंट - a2zfact | all facts

बिना पासवर्ड के भी खुल सकता है आपका फेसबुक एकाउंट

a2zfact|allfacts bina password ke bhi khul sakta hai aapka facebook account

जी हाँ, आपने सही पढ़ा आपके फेसबुक अकाउंट को बिना किसी पासवर्ड से भी खोला जा सकता है । यह पढ़कर आप गहरी सोच में पड़ गए होंगे और सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है ? परन्तु यह सत्य है कि बिना आपके पासवर्ड के भी आपका फेसबुक एकाउंट खोला जा सकता है लेकिन यह अधिकार सिर्फ फेसबुक के कुछ विशेष कर्मचारियों को ही प्राप्त है । उनके अलावा कोई भी व्यक्ति आपके फेसबुक एकाउंट को बिना आपके पासवर्ड की सहायता से नहीं खोल सकता ।

आपके मन में अवश्य ही यह चिंता उठ रही होगी कि वे कर्मचारी आपके फेसबुक एकाउंट का कोई गलत फायदा उठा सकते हैं लेकिन आपको ऐसी कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । फेसबुक ने स्वयं यह घोषणा की है कि अपने सभी यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही उसने अपने कुछ विशेष कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है ।

फेसबुक ने स्वयं इस बात की भी गारंटी ली है कि इस कार्य से फेसबुक यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी संबंधित कोई भी हानि नहीं पहुँचेगी । साथ ही में उसने यह भी कहा है कि यदि किसी कर्मचारी को इस सुविधा का गलत फायदा उठाते हुए पाया गया तो उसे उसी समय फेसबुक यूजर्स के साथ किये हुए इस धोखे के लिए तुरंत नौकरी से निकाल दिया जायेगा । फेसबुक अधिकारियों का कहना है कि जिन कर्मचारियों को यह विशेष सुविधा दी गयी है उन्हें यूजर्स के एकाउंट से जुड़े विशेष कार्यो को पूर्ण करना रहता है ।