अब घर बैठे करें लॉगआउट कहीं और खुले अपने फेसबुक एकाउंट को - a2zfact | all facts

अब घर बैठे करें लॉगआउट कहीं और खुले अपने फेसबुक एकाउंट को

a2zfact | allfacts - ab ghar baithe karein logout kahin aur khule apne facebook account ko

आजकल फेसबुक सोशल मीडिया में जुड़ने का सबसे पावरफुल तरीका है । दुनिया में ना जाने कितने ही लोग अपने फेसबुक एकाउंट से सोशल मीडिया के जरिये दुनिया से जुड़े रहते हैं । ज्यादातर लोग अक्सर अपना फेसबुक एकाउंट अपने स्मार्टफोन से इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपने कंप्यूटर एवं टैब इत्यादि का इस्तेमाल कर फेसबुक चलाते हैं । कुछ लोग अपने ऑफिस के कंप्यूटर में बैठकर भी अपना फेसबुक एकाउंट चलाते हैं । इसके अलावा साइबर कैफ़े में बैठकर भी बहुत से व्यक्ति अपने फेसबुक एकाउंट का यूज़ करते हैं लेकिन कई बार जल्दबाजी में अथवा याद ना आने के कारण बहुत से लोग अपना फेसबुक एकाउंट लॉगआउट करना ही भूल जाते हैं ।

आज हम आप सबको इसी समस्या का हल बताएँगे । इसके लिए आपको बस अपने फेसबुक एकाउंट में जाकर रिमोट लॉगआउट (Remote Logout) करना पड़ेगा । इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें - 

- सबसे शुरुआत में अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करें ।
- उसके बाद अपने एकाउंट के राइट कार्नर में बने मेन मेनू (Main Menu) में क्लिक करिये और वहाँ से सीधा सिक्योरिटी (Security) ऑप्शन में जाकर लेफ्ट क्लिक करें ।
- क्लिक करने पर एक नया टैब खुलेगा और अब उसमें Where You're Logged In नाम का ऑप्शन ढूँढे और उसी के सामने बने हुए एडिट (Edit) ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने पर आपको Current Session का ऑप्शन दिखाई देगा और साथ ही में आपको उसके नीचे यह भी दिख जाएगा कि आप किस स्थान से, किस फ़ोन अथवा कंप्यूटर द्वारा और किस ब्राउज़र में लॉगइन हैं ।
- अब यदि आप कहीं और किसी डिवाइस में लॉगइन हैं तो वह आपको पता चल जायेगा और साथ ही में आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप किस तारीख में और कितने बजे लॉगइन थे ।
- अब इस अन्य डिवाइस में लॉगइन अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगआउट करने के लिए वहाँ पर मौजूद इन्ड एक्टिविटी (End Activity) के ऑप्शन पर क्लिक करिये इससे आप उस डिवाइस से लॉगआउट हो जायेंगे ।
- यदि आप एक से अधिक डिवाइस में लॉगइन हैं और एक बार में ही हर डिवाइस से लॉगआउट होना चाहते हैं तो वहाँ पर मौजूद इन्ड आल एक्टिविटी (End All Activity) के ऑप्शन पर क्लिक करें इससे उन सभी डिवाइसेस जिनमें आपका फेसबुक एकाउंट लॉगइन है आप लॉगआउट हो जायेंगे ।