इन घरेलु तरीकों से पिम्पल हो सकते हैं गायब - a2zfact | all facts

इन घरेलु तरीकों से पिम्पल हो सकते हैं गायब

a2zfact | allfatcs - in gharelu tareekon se pimple ho sakte hain gayab
आज के समय में हर युवा अपने चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा केयरफुल रहता है | ऐसे में जब चेहरे पर पिंपल आ जाएं, तो आदमी को बहुत ज्यादा गुस्सा लगता है | ऐसे में व्यक्ति पिंपल हटाने के लिए हर जतन करने का प्रयास करता है, लेकिन उसे नाकामी ही मिलती है | ऐसे में वह स्किन के डॉक्टर के पास जाता है और ज्यादा पावरफुल दवाइयां लेता है, जो की महंगी तो होती ही हैं और शरीर के लिए नुकसानदायक भी होती हैं | इसीलिए दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपके पिंपल ना सिर्फ कम हो जाएंगे बल्कि बहुत ही कम समय में धीरे-धीरे यह गायब भी होने लगेंगे |
  • पिंपल हटाने के लिए सबसे आम देसी नुस्खा टूथपेस्ट को ही माना जाता है | टूथपेस्ट में शामिल मेंथॉल और बेकिंग सोडा पिंपल को सुखाकर उसे नष्ट करने में आपकी मदद करते हैं | पिंपल हटाने के लिए आप टूथपेस्ट को रात को सोने से पहले पिंपल के आसपास की जगह पर लगा कर सो सकते हैं और सुबह हल्के गर्म पानी से मुंह धोकर उस जगह को अच्छे से साफ कर लीजिए | आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके पिंपल धीरे-धीरे कम हो रहे हैं |
  • यह अगला तरीका ना सिर्फ आपके पिंपल बल्कि आपकी आंखों के नीचे बने काले डार्क सर्कल्स को भी हटाने में आपकी मदद करेगा | इसके लिए आप कुछ मेथी की पत्तियां इकट्ठा कर लें और उन्हें अच्छी तरह से पीसकर उसका पेस्ट बना लें और अपने पिंपल्स और आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल्स में लगा लें | 15 से 20 मिनट के बाद आप इसे हल्के गर्म पानी से धो लें | आप देखेंगे कि आपके पिंपल्स कम होना शुरू हो गए हैं और साथ ही आपके आंख के नीचे बन रहे काले धब्बे भी गायब होने लगेंगे |
  • एलोवेरा चेहरे के हर तरह के मर्ज के लिए सबसे बड़ी दवा मानी जाती है | पिंपल्स हटाने के लिए आप एलोवेरा की कुछ पत्तियों को तोड़ लें और उनमें मौजूद जेल को अच्छी तरह से निकाल लें और पिंपल वाली जगह पर लगाएं | कुछ देर लगे रहने के बाद उसे पानी से अच्छी तरह से धो लें, कुछ ही दिनों में आपके पिंपल्स कम होना शुरू हो जाएंगे |
  • अंडा भी कई प्रकार के स्किन और हेयर के रोगों को ठीक करने में सहायता करता है | कुछ अंडों को लेकर तोड़ें एवं उनके अंदर रखे पीले भाग को हटा दें | बाहर मौजूद सफेद हिस्से को तोड़कर पिंपल वाली जगह पर लगा लें | कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आपके पिंपल जल्दी ही खत्म होना शुरू हो जाएंगे |
  • विटामिन सी से भरपूर नींबू चेहरे के लिए एक बहुत बड़ी प्राकृतिक औषधि है | नींबू का इस्तेमाल आप प्रतिदिन भी कर सकते हैं | इसे लगाने से ना सिर्फ पिंपल कम होते हैं, बल्कि चेहरे में एक ताजगी सी भी बनी रहती है |