दोस्तों आजकल जीमेल हर आम आदमी की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है | हमारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन हो, हमारी एक्सेल शीट हो या फिर हमें किसी को जरूरी डाक्यूमेंट्स भेजना हो | रिज्यूम से लेकर फोटोज़ और वीडियो से लेकर सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स इन सभी काम के लिए हमें मेल की जरूरत पड़ती है और उसमें भी सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मेल सिस्टम जीमेल है |
जब भी हम किसी भी जीमेल को खोलते हैं, तो उसके लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है | बिना इंटरनेट के हम अपने जीमेल एकाउंट को खोल नहीं सकते | लेकिन दोस्तों आज मैं आप सबको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं, जिससे आप अपने जीमेल अकाउंट को बिना इंटरनेट के ही एक्सेस कर सकते हैं |
इसके लिए सबसे पहले आप अपना इंटरनेट ऑन कर लें | उसके बाद अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें | जैसे ही आप लॉगिन करेंगे, आपको अपने जीमेल एकाउंट का होम पेज दिखाई देगा | उस होमपेज के राइट साइड के ऊपर कॉर्नर में एक सेटिंग का लोगो होगा | उस लोगो पर लेफ्ट क्लिक करने पर एक सब मेनू खुलेगा | उसमें सेटिंग का ऑप्शन होगा, उस पर लेफ्ट क्लिक कीजिए | उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें बहुत सारे ऑप्शन के साथ ऑफलाइन का ऑप्शन भी होगा |
ऑफलाइन ऑप्शन पर लेफ्ट क्लिक कीजिए, उसी के दाहिने साइड एक इनेबल ऑफिस मेल का ऑप्शन आ जाएगा | इनेबल ऑफिस मेल के लेफ्ट साइड पर एक बॉक्स में लेफ्ट क्लिक कीजिए, उस पर सही का निशान आने के बाद नीचे एक छोटी सी लिस्ट खुल जाएगी | इस लिस्ट में ऑफलाइन मेल से जुड़े सारे ऑप्शन रहेंगे | जैसे, कि आपको यह डाटा कितने दिन के लिए स्टोरेज करना है, आप अपने मेल में रखे अटैचमेंट को भी डाउनलोड करना चाहते हैं या नहीं, आप मेल में रखे इन सभी अटैचमेंट को अपने कंप्यूटर में ही रखना चाहते हैं या नहीं |
यह सभी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे दिए गए सेव चेंजेस के ऑप्शन पर लेफ्ट क्लिक कीजिए | इसके बाद आपका ऑफलाइन जीमेल एकाउंट एक्टिव हो जाएगा और इसके बाद अगर आप अपना नेट बंद भी कर दें, तो भी आप अपने ऑफलाइन जीमेल एकाउंट पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं | भविष्य में यदि आप चाहें, तो सेटिंग के ऑप्शन में वापस जाकर ऑफलाइन सेक्शन में ऑफलाइन मेल को डिसेबल करके हटा भी सकते हैं |